शनिवार, 27 दिसंबर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Fundraiser
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (10:46 IST)

मेक्सिको, प्यूरितो रिको के लिए फंडरेजर

Fundraiser
कैलिफोर्निया। एक फंडरेजर शनिवार को आयोजित किया गया जिससे मेक्सिको के भूकंप पीडि़तों और प्यूरितो रिको के तूफान पीडि़तों की मदद की जाएगी। 
 
ग्रुपो सर्टेजा फंडरेजर के अवसर अपना संगीत पेश करेंगे। इसे सिटी काउंसिलमैन नोएल गैलो और बीएआरटी पुलिस ने आयोजित किया है। इस कार्यक्रम का शत प्रतिशत दान दोनों देशों के सहायतार्थ दिया जाएगा जोकि क्रमश: भूकंप और तूफान से पीडि़त हैं।   
 
फंडरेजर दोपहर 5 बजे से 30 सितंबर को फ्रूटवेल बीएआरटी विलेज, अवेंनीडा डे ला फ्‍यूएंट, 34वें एवेन्यू और 12 वीं स्ट्रीट पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आप लुइस ओर्टेगो, 510-472-2013 से सम्पर्क कर सकते हैं।   
ये भी पढ़ें
बे एरिया में दीवाली का रंगारंग समारोह होगा