शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico earthquake
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (12:03 IST)

भूकंप से थर्राया मैक्सिको, सुनामी का खतरा

भूकंप से थर्राया मैक्सिको, सुनामी का खतरा - Mexico earthquake
मैक्सिको सिटी। दक्षिण मैक्सिको के तट पर शुक्रवार को 8 तीव्रता के भूकंप के जोरदार  झटके महसूस किए गए जिससे इमारतें हिलने लगीं और राजधानी तक में लोग घबराकर  सड़कों पर उतर आए।
 
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.0 थी और इसका केंद्र दक्षिण  चियापास राज्य में तापाचुला से 165 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। भूकंप की गहराई  जमीन से 35 किलोमीटर नीचे थी।
 
अमेरिका सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप से कई मध्य अमेरिका देशों में सुनामी  आने का खतरा है जिनमें ग्वाटेमाला की प्रशांत तट रेखा, होंडुरास, मैक्सिको, अल सल्वाडोर  और कोस्टारिका शामिल हैं। उसने कहा कि हवाई, गुआम और अन्य प्रशांत द्वीपों के लिए  खतरे का आकलन किया जा रहा है।
 
भूकंप के झटके मैक्सिको सिटी तक महसूस किए गए जिससे डरे लोग अंधेरे में सड़कों पर  एकत्रित हो गए, उन्हें डर था कि इमारतें गिर जाएंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए और बनेंगे शिविर