सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tropical Storm Lidia leaves seven dead in Mexico's Baja California peninsula
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (09:08 IST)

मैक्सिको में लीडिया तूफान, सात की मौत

Tropical Storm
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में उष्णकटिबंधीय तूफान लिडिया से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मैक्सिको के विभिन्न राज्यों में शनिवार को भारी बारिश के साथ तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है।
 
बाजा कैलिफोर्निया सुर राज्य के अभियोजक कार्यालय के अनुसार इन लोगों की मौत बिजली की चपेट में आने या धाराओं को पार करने की कोशिश में डूबने के कारण हुई।
 
मैक्सिको के विभिन्न राज्यों विशेषकर पश्चिमी मैक्सिको में तूफान जारी है जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई है और घर तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। करीब तीन हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार लिडिया का केंद्र पुंता युजियाना से 110 किलोमीटर उत्तर में था तथा  उत्तर-पूर्व में प्रति घंटे 19 किलोमीटर से अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निरंतर हवाएं चल रही हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ा खतरा, ट्रंप-आबे में चर्चा