शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NAFTA, Mexico
Written By
Last Updated :मैक्सिको , शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (11:14 IST)

नाफ्टा से अलग नहीं होंगे कनाडा और मैक्सिको

नाफ्टा से अलग नहीं होंगे कनाडा और मैक्सिको - NAFTA, Mexico
मैक्सिको। मैक्सिको और कनाडा वॉशिंगटन के उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) से अलग नहीं होंगे। दोनों देशों का कहना है कि 28 साल पुराने इस समझौते से उनके व्यापार क्षेत्रों को मजबूती मिली है और उनका विस्तार भी हुआ है।
 
मैक्सिको के वित्तमंत्री आई गुजार्डो ने गुरुवार को यह बात कही। गुजार्डो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अलग होने की चेतावनी दी है। ट्रंप का मानना है कि इस समझौते की वजह से अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी है और उद्योग क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है।
 
गुजार्डो ने कहा कि लेकिन कनाडा और मैक्सिको इस समझौता में बने रहेंगे। इससे उन्हें फायदा हो रहा है। क्षेत्रों के एकीकरण से प्रतियोगिता बढ़ी है और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हुए हैं। हमने इसमें बने रहने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि यह समझौता तीनों देशों के मध्य सभी प्रकार के व्यापार अवरोधों को समाप्त करने के लिए तैयार किया गया था। 
 
नाफ्टा के गठन के लिए प्रारंभिक समझौता अगस्त 1992 में हुआ था तथा दिसंबर 1992 में तीनों देशों के नेताओं ने औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान में अधिकांश शुल्कों और अन्य व्यापार अवरोधों को समाप्त करना और 15 वर्षों के भीतर सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश में लगभग सभी अवरोधों को समाप्त किया जाना है। इसके अलावा सदस्य देशों में निर्मित विविध प्रकार की वस्तुओं के आंतरिक व्यापार में शुल्क रहित व्यवस्था विकसित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मुस्लिम ने दी हनुमान मंदिर के लिए जमीन