शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. ‘एलए टाइम्स’ के संपादक दवन महाराज को हटाया गया
Written By

‘एलए टाइम्स’ के संपादक दवन महाराज को हटाया गया

‘एलए टाइम्स’ के संपादक दवन महाराज को हटाया गया - ‘एलए टाइम्स’ के संपादक दवन महाराज को हटाया गया
न्यू यार्क। अमेरिकी अखबार ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के शीर्ष प्रबंधन में महत्वपूर्ण फेरबदल के तहत भारतीय मूल के एक प्रख्यात पत्रकार को इस प्रतिष्ठान में 28 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद अमेरिकी दैनिक के संपादक पद से हटा दिया गया है।
 
वर्ष 2016 से संपादक और प्रकाशक दोनों के तौर पर सेवा दे रहे दवन महाराज को अन्य वरिष्ठ संपादकों के साथ अखबार से हटाया गया। ‘एलए टाइम्स’ की एक खबर में कहा गया है ‘महाराज को प्रबंध संपादक मार्क डूवोइसिन, डिजिटल के लिए उप प्रबंध संपादक मेगन गार्वे और खोजी सहायक प्रबंध संपादक मैट डोइग सहित अन्य कई वरिष्ठ संपादकों के साथ हटाया गया।’ 
 
त्रिनिदाद के रहने वाले महाराज ने वर्ष 1989 में बतौर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षु, समाचार पत्र के साथ काम शुरू किया था और ऑरेंज काउंटी, लॉस एंजिलिस और पूर्वी अफ्रीका में रिपोर्टर के तौर अपनी सेवाएं भी दीं। बाद में उन्होंने सहायक विदेश संपादक, वाणिज्य संपादक और प्रबंधक संपादक के तौर पर सेवाएं दीं। 
 
महाराज ने फोटोग्राफर फ्रैंसिन ओर के साथ मिलकर छह भाग की श्रृंखला ‘लिविंग ऑन पेन्नीज’ की। इस कार्य के लिए उन्हें वर्ष 2005 में एर्नी पाइल अवार्ड फॉर ह्युमन इंटरेस्ट राइटिंग से नवाजा गया और इसके बाद पाठकों ने अफ्रीका में सहायता एजेंसियों को हजारों डॉलर की रकम भी दान की।
 
महाराज के संपादक रहने के दौरान अखबार ने वर्ष 2015 में सैन बर्नार्डिनो में आतंकवादी हमले की ब्रेक्रिंग न्यूज रिपोर्टिंग सहित तीन पुलित्जर पुरस्कार जीते। ‘एलए टाइम्स’ की खबर में महाराज के भेजे ईमेल के हवाले से कहा गया, ‘पिछले 28 वर्ष के कार्यकाल के दौरान महान अमेरिकी समाचार कक्ष में सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों के साथ काम करना सम्मान की बात है।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
झंडेवाला पार्क के नायक थे अमर शहीद गुलाबसिंह लोधी