सकारात्मक सोच
- श्रीमती आशा मोर
आज अचानक उनका आना रद्द हो गयाऔर हम निराश हो गएजितने मंसूबे बनाए थे, दो हफ्तों मेंसब धराशायी हो गएदिमाग ने कुछ सकारात्मक सोचने कोप्रोत्साहित कियाऔर मन में कुछ उमंग काप्रवाह हुआदिल उदास थालेकिन दिमाग ने साथ दियामन के किसी कोने मेंथोड़ा-सा आराम दियादिमाग ने कहा, अरे पागल मनयाद कर वह बीते दो हफ्तेजो प्रिय के आने की खुशी मेंबिता दिए खुशी-खुशीकौन-सा पलड़ा ज्यादा भारी हैन आने का दुख किया। या उनके आने की खुशी मेंबिताए वो खुशगवार दो हफ्तेमन को दिमाग की सोच परअसीमित गर्व हुआऔर मन ने दिमाग कोदिल से नमन।