बस एक तमन्ना है...
- ख़ावा अल्बेर्ष्टैन
जग में कुछ ऐसे पदार्थ हैंजो वक्त चलने पर न बदलेमेरी बस एक तमन्ना हैहम लोग भी उन जैसे बनेंमदिरा को लें या रेशमकोमल रेशम और नर्मजो समय व्यतीत होने परबना रहता है सुंदरतमएक पुरानी धुनदिल में अभी तक गूंजती हैचाहे जहां भी जाओ तुमतुम्हारे साथ रहेदेखो ज़र का वह कपड़ा जोकुशल हाथों से बुनाया वह धातु का खंभा जोसदियों से अछूता रहादेखो वह पुराना वृक्ष जोचिड़ियों का है निवासउसकी टहनियों के बीच तोबनते हैं घोंसले हर बरसएक पुरानी धुनदिल में अभी तक गूंजती हैचाहे जहां भी जाओ तुमतुम्हारे साथ रहे।-
हिब्रू से हिन्दी अनुवाद डॉ. गेनादी श्लोम्पेर