बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By ND

फिल्म ताज टेरर में दुबई के अजीज

कसाब की भूमिका निभाएँगे

कसाब
ND
दुबई में जन्मे और बॉलीवुड में पहचान बनाने की ललक के साथ चार साल पहले मुंबई में जा बसे युवा एवं नवोदित अभिनेता अजीज मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित फिल्म 'ताज टेरर' में गिरफ्तार आतंकी अजमल आमिर कसाब का किरदार निभाएँगे। मिथुन चक्रवर्ती की नाच-गाने वाली फिल्मों के निर्माता के रूप में मशहूर बी. सुभाष ने अपनी फिल्म 'ताज टेरर' के लिए अजीज को अनुबंधित किया है।

एक पत्रिका से बातचीत में अजीज ने कहा कि मेरी फिल्म, पूरी घटना के भावनात्मक पहलू पर केन्द्रित है। पटकथा उन सूचनाओं पर आधारित है, जो मैंने इस भयावह घटना के साक्षी रहे सैकड़ों लोगों से बातचीत पर हासिल की है।

निर्देशक की इच्छा है कि होटल ताज के ऑपरेशन में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार शाहरुख खान तथा ताज ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे कमांडो की भूमिका जॉन अब्राहम को दी जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के मुखिया की भूमिका के लिए मिथुन चक्रवर्ती से बात की जा रही है।