• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. पाती प्रेम की
  4. romantic good night shayari in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 मई 2025 (18:35 IST)

पार्टनर से रोमांटिक अंदाज में कहें गुड नाइट, भेजें ये 20 दिल छू जाने वाले गुड नाइट कोट्स

romantic good night shayari in hindi
good night quotes for love hindi: रात का वक्त होता है दिल से दिल की बात करने का। जब सारी दुनिया की भागदौड़ थम जाती है, तब मन करता है किसी खास को अपने जज्बातों में समेट लेने का। और अगर वो खास कोई आपका प्यार हो, तो उसे "गुड नाइट" कहना सिर्फ एक रूटीन नहीं, एक खास एहसास बन जाता है। हर रिश्ते में छोटी-छोटी चीजें ही सबसे गहरे असर छोड़ती हैं और एक प्यारा सा "गुड नाइट लव कोट" रात को न सिर्फ और खूबसूरत बना सकता है, बल्कि आपके रिश्ते में मिठास भी घोल सकता है। आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं 20 बेहतरीन गुड नाइट कोट्स, जो दिल की गहराई से निकलकर सीधा दिल तक पहुंचते हैं। ये कोट्स किसी भी रिश्ते को और करीब लाने का जरिया बन सकते हैं, फिर चाहे वो लॉन्ग डिस्टेंस हो या हर रात साथ सोने वाला रिश्ता।
 
1. "रात की चुप्पी में तेरा नाम लबों पर आ जाए, तू ख्वाबों में आए और मेरी नींद मुस्कुरा जाए।"
 
2. "तू पास नहीं है फिर भी तेरा ख्याल हर रात मेरे तकिए से पहले आता है।"
 
3. "नींद से कह दो थोड़ा देर से आए, पहले मुझे अपने प्यार को गुड नाइट तो कह लेने दो।"
 
4. "तारों से कह दो आज कम चमकें, मेरी जान के ख्वाबों में बस मैं रहूं।"
 
5. "गुड नाइट कहना तो बहाना है, असल में तो तुम्हें हर रात अपने दिल में सुलाना है।"
 
6. "हर रात ये दुआ करता हूं कि तेरे ख्वाबों में मेरी जगह बनी रहे।"
 
7. "तेरा चेहरा जब आंखों के सामने होता है, तो रात खुद ही सुकून बन जाती है।"
 
8. "जैसे चांदनी रात को रौशन करती है, वैसे ही तेरा प्यार मेरी हर रात को खुशनुमा बना देता है।"
 
9. "मेरे ख्यालों का आखिरी पड़ाव तू है, इसलिए मेरी हर रात तुझसे शुरू और तुझ पर खत्म होती है।"
 
10. "गुड नाइट जान, तुझसे मिलना हर ख्वाब की ख्वाहिश है।"
 
11. "रात की तन्हाई में तेरी यादें चुपके से आकर मेरी रूह को छू जाती हैं।"
 
12. "हर रात तेरे बिना अधूरी लगती है, तू मेरी नींद का सुकून है।"
 
13. "गुड नाइट मेरा प्यार, आज ख्वाबों में मुलाकात ज़रूर करना।"
 
14. "तेरे ख्यालों की चादर ओढ़े मैं हर रात सोता हूं।"
 
15. "तेरे बिना रातें उदास लगती हैं, और ख्वाब खाली।"
 
16. "नींद आने से पहले अगर तेरा मैसेज आ जाए, तो पूरी रात मुस्कराते हुए गुजरती है।"
 
17. "गुड नाइट बोलना एक रिवाज नहीं, तुझसे जुड़ाव का हिस्सा है।"
 
18. "सो जाओ मेरी जान, ये रात भी थक गई है तुझसे बात करते-करते।"
 
19. "रात का हर पल तुझसे बात करने को कहता है, लेकिन फिर याद आता है, तेरी नींद जरूरी है।"
 
20. "गुड नाइट जान, मेरा दिल तेरे ख्वाबों का इंतज़ार करता है।"