सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

25 भारतीय नाविकों को छोड़ा

सोमालिया
ND

सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने दो माह से बंधक बनाकर रखे गए 25 भारतीय नाविकों को छोड़ दिया है।

नेशनल यूनियन ऑफ सी-फेरर्स ऑफ इंडिया के महासचिव अब्दुल गनी सीरांग ने बताया कि ये लाइबेरिया के 'एमटी-बिस्कागलिया' नामक अपहृत जहाज के चालक दल के सदस्य थे।

जहाज पर 25 भारतीय, 3 बांग्लादेशी, 2 ब्रिटिश और 1 आइरिश नाविक थे। ज्ञात हो कि उक्त जहाज का अपहरण 28 नवंबर को हुआ था।