मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
Written By WD

प्‍लेन अंडा वि‍द वेज

प्‍लेन अंडा वि‍द वेज -
ND

सामग्री:
4 अंडे, 1 छोटा प्‍याज, 1 आलू, 1 शि‍मला मि‍र्च, स्‍वादअनुसार काली मि‍र्च, 5 मशरूम, वनस्‍पति‍ तेल, स्‍वाद अनुसार नमक।

वि‍धि‍:
प्‍याज आलू और शि‍मला मि‍र्च को बारीक काट लें। तेल गर्म करें और तीनों सब्‍जि‍यों व मशरूम अलग-अलग फ्राय कर लें। अंडों को फोड़कर उसमें नमक मि‍र्च डालकर फेंट लें। बेकिंग डि‍श में तेल लगाकर प्‍याज,आलू,शि‍मला मि‍र्च और मशरूम को लेयर में फैला लें।

उसके ऊपर फेंटे गए अंडे को भी फैला दें और थोडा-सा काली मि‍र्च पावडर भुरक दें। डि‍श को ओवन में रखकर बेक करें। टोस्‍ट और सॉस के साथ गरम परोसें।