मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
  6. अंडे की पपड़ी
Written By WD

अंडे की पपड़ी

Non Veg Food | अंडे की पपड़ी
ND

सामग्री :
5 अंडे, 1 चम्‍मच लाल मि‍र्च पावडर, 1 चम्‍मच लहसुन-अदरक का पेस्‍ट, पाव कप दूध, पाव चम्‍मच हल्‍दी पावडर, 3 प्‍याज, 2 चम्‍मच तेल, 1 हरी मि‍र्च, डेढ़ चम्‍मच नमक, हरा धनि‍या, हरा प्‍याज कटा हुआ।

वि‍धि ‍:
तेल गरम करें और उसमें प्‍याज को स्‍लाइस में काटकर हल्‍का गुलाबी होने तक फ्राय करें। इसमें अदरक-लहसुन का पेस्‍ट मि‍लाएँ और हि‍लाते रहें। ऊपर से हल्‍दी पावडर, नमक, दूध, हरी मि‍र्च और लाल मि‍र्च पावडर डालें और अच्‍छी तरह से मि‍लाएँ।

अंडों को फोड़कर उन्‍हें भी मि‍श्रण में डालकर पका लें। बाद में हरे प्‍याज को काटकर इसमें डालें और हि‍लाएँ लेकि‍न ध्‍यान रहे प्‍याज पेन में चि‍पके नहीं। जब अंडा पकने लगे तो उसे लकड़ी के हत्‍थे से तोड़ें। बहुत छोटे टुकड़े ना करें। हरा धनि‍या से सजाकर गरम परोसें।