शिवानी हत्याकांड में आरके शर्मा बरी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पूर्व आईपीएल अधिकारी आरके शर्मा को शिवानी भटनागर हत्याकांड में बरी कर दिया। शर्मा को निचली अदालत ने उम्रकैद की शर्मा सुनाई थी।अदालत ने इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार शिवानी की हत्या के मामले में आरके शर्मा सहित तीन लोगों को सबूतों के अभाव में संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया। इस मामले में केवल प्रदीप शर्मा को दोषी पाया। उल्लेखनीय है कि इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार शिवानी भटनागर की 2 जनवरी 1999 को दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। निचली अदालत ने इस मामले में आरके शर्मा सहित चार लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।आरोपी शर्मा व अन्य तीन ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इस पर लगभग दो माह दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद 21 दिसंबर, 2010 को उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। (भाषा)