• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. शिवानी हत्याकांड में आरके शर्मा बरी
Written By भाषा

शिवानी हत्याकांड में आरके शर्मा बरी

शिवानी भटनागर हत्याकांड
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पूर्व आईपीएल अ‍‍धिकारी आरके शर्मा को शिवानी भटनागर हत्याकांड में बरी कर दिया। शर्मा को निचली अदाल‍त ने उम्रकैद की शर्मा सुनाई थी।

अदालइंडियएक्सप्रेपत्रकाशिवानहत्यमामलमेआरकशर्मसहितीलोगोसबूतोअभामेसंदेलादेकबरदियामामलमेकेवप्रदीशर्मदोषपाया

उल्लेखनीय है कि इंडियएक्सप्रेपत्रकाशिवानी भटनागर की 2 जनवरी 1999 को दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। निचली अदालत ने इस मामले में आरके शर्मा सहित चार लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

आरोपी शर्मा व अन्य तीन ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इस पर लगभग दो माह दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद 21 दिसंबर, 2010 को उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। (भाषा)