Last Modified: चमौली ,
सोमवार, 17 जून 2013 (12:52 IST)
हरभजन सिंह परिवार सहित फंसे
FILE
चमौली। उत्तराखंड में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। पूरे उत्तराखंड में रविवार की सुबह से ही आसमान से आफत बरस रही है। केदारनाथ के रामबाड़ा में बादल फटने से करीब 50 लोग लापता हो गए हैं।
उत्तरकाशी और चमोली में करीब 25 हजार यात्री जहां-तहां फंस गए हैं। इनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह भी उत्तराखंड में आए भारी तबाही में फंसे हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के हेमकुंड साहब गए थे।
भारी बारिश राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना को बुलाना पड़ा है। परिवार के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड गए क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जोशीमठ में फंस हुए हैं। हरभजन सिंह ने फिलहाल जोशीमठ के आईटीबीपी कैंप में शरण ले रखी है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। भागीरथी और असी गंगा नदी ने तांडव मचाया हुआ है, घंघोरी में 4 मंजिला इमारत पलक झपकते हुई जमीदोज हो गई है। (एजेंसियां)