नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से बधाइयों का तांता
नई दिल्ली। भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी और दिल्ली में एक रोड शो कर जनता को धन्यवाद देंगे और एक रैली को संबोधित भी करेंगे। इस बीच उन्हें देश-विदेश से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। ट्विटर पर उनको रजनीकांत सहित देश भर के लोग बधाई दे रहे हैं। एक ओर सोशल मीडिया में जहां उनकों बधाइयां दी जा रही हैं, तो दूसरी ओर उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। वहीं, विदेश से भी बधाइयां मिल रही है।उन्हें, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने बधाई देते हुए अपने देश आने का निमंत्रण दिया है।
विदेशों से बधाइयों का तांता, अगले पन्ने पर...
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर दुनिया के कई देशों ने भी बधाई दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार के साथ बेहतर रिश्ते कायम होंगे।