रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से बधाइयों का तांता

नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से बधाइयों का तांता -
नई दिल्ली। भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी और दिल्ली में एक रोड शो कर जनता को धन्यवाद देंगे और एक रैली को संबोधित भी करेंगे। इस बीच उन्हें देश-विदेश से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

FILE

ट्विटर पर उनको रजनीकांत सहित देश भर के लोग बधाई दे रहे हैं। एक ओर सोशल मीडिया में जहां उनकों बधाइयां दी जा रही हैं, तो दूसरी ओर उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। वहीं, विदेश से भी बधाइयां मिल रही है।

उन्हें, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने बधाई देते हुए अपने देश आने का निमंत्रण दिया है।

विदेशों से बधाइयों का तांता, अगले पन्ने पर...


नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर दुनिया के कई देशों ने भी बधाई दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार के साथ बेहतर रिश्ते कायम होंगे।

FILE

वहीं अमेरिका के उप-विदेश मंत्री निशा देसाई बिसवाल ने चुनाव परिणामों का स्वागत करते हुए बीबीसी से कहा है कि नरेंद्र मोदी विकास के मुद्दे पर जीत कर आए हैं और उम्मीद है कि वो भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। उनके मुताबिक एक संपन्न भारत अमेरिका के भी हित में है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया है, 'नरेंद्र मोदी को भारत के चुनावों में जीत पर बधाई। हम ब्रिटेन और भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं."

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का स्वागत किया है और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।

निमंत्रण : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षा ने चुनाव परिणामों के कुछ ही देर बाद नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें भाजपा की जीत पर बधाई दी। राजपक्षे ने मोदी को श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर आने का भी निमंत्रण दिया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने ट्वीट किया है, 'मैंने नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी. मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों के मज़बूत होने की उम्मीद कर रहा हूं।'

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी है और अमरीका आने का निमंत्रण दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारतीय-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर चर्चा की।

चुनावों से पहले अमेरिका ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के चलते नरेंद्र मोदी को वीज़ा देने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि अब उन्हें इस तरह की किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एक देश का प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें विशेष वीज़ा दिया जाएगा। (एजेंसी)