मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कांग्रेस ने की इंडियन क्रिकेट टीम की बराबरी

कांग्रेस ने की इंडियन क्रिकेट टीम की बराबरी -
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा सीटों में शुक्रवार रात तक केवल 44 सीटों पर जीत और बढ़त के बाद कांग्रेस की पराजय की तुलना भारत के क्रिकेट टेस्ट की 1 पारी में 42 रन के सबसे खराब स्कोर से की जा रही है।

20 जून 1974 को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी 17 ओवर में केवल 42 रन में सिमट गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इसका सबसे कम स्कोर है।

16वीं लोकसभा के नतीजों पर टेलीविजन बहस में यह तुलना उस समय की गई, जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी।

यह कहा गया कि कांग्रेस के लिए यह ‘समर ऑफ 42’ है हालांकि इसका उस नाम की प्रसिद्व अंग्रेजी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म पटकथा लेखक हर्मन राचर की स्मृतियों पर आधारित 1971 की अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। (भाषा)