• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2014 (16:24 IST)

मुजफ्फरनगर में अब 13 मई को होगा पुनर्मतदान

मुजफ्फर नगर
FILE
मुजफ्फरनगर। चुनाव आयोग के आदेश के तहत दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले के 3 मतदान केंद्रों पर अब 13 मई को पुनर्मतदान होगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बेहलोलपुर, रसूलपुर जत्तन और नूनाखेड़ा में 12 मई के बदले 13 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने नई तारीख की घोषणा की है।

बसपा प्रत्याशी कादिर राना और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अग्रवाल ने चुनाव आयोग से चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया था। 10 मई को इन मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की रिपोर्ट थी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी तीनों मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है। (भाषा)