• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2014 (10:10 IST)

माकपा-तृकां समर्थकों के बीच संघर्ष

पश्चिम बंगाल चुनाव 2014
FILE
बारासात, पश्चिम बंगाल। उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हरोआ के ब्राह्मणचक इलाके में दो मतदान केन्द्रों के निकट हुए इस संघर्ष में दोनों दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और लाठियां चलाईं।

यह इलाका बसिरहाट लोकसभा क्षेत्र के मिनाखा विधानसभा के अन्तर्गत आता है और यहां पर मतदान चल रहा है। पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉयचौधरी ने स्पष्ट किया कि यहां पर गोलीबारी की घटना नहीं हुयी है।

उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को हरोआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। (भाषा)