• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

अब किसने कहा मोदी को मौत का सौदागर...

नरेन्द्र मोदी
FILE
अहमदाबाद। कांग्रेस ने एक बार फिर गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा है।

गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के राज में लोगों को जलाया गया, उन्हें मारा गया ऐसे में उन्हें मौत का सौदागर नहीं तो और क्या कहा जाए।

हालांकि इस बयान के पीछे कांग्रेस का असल मकसद चुनावी लड़ाई को सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता बनाने की है। क्योंकि विकास के मुद्दे पर पार्टी कहीं न कहीं पिछड़ती दिख रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में सोनिया गांधी ने भी नरेन्द्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था, लेकिन इसका कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ था, उलटा नुकसान ही हुआ था।