शुक्रवार, 14 नवंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वाराणसी , मंगलवार, 29 अप्रैल 2014 (23:18 IST)

अंसारी-राय के बीच समझौते से भाजपा खफा

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
वाराणसी। मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का समर्थन करने का फैसला करने पर भाजपा ने आरोप लगाया कि यह वोट बैंक की राजनीति की खातिर एक अपवित्र गठबंधन है।

वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मैदान में हैं। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस समझौते को सील किया है क्योंकि इस पवित्र शहर में वह मोदी को मिल रहे अपार समर्थन और लोकप्रियता का मुकाबला करने में अक्षम है।

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, अब यह लगता है कि अजय राय और क्यूईडी वोट बैंक की राजनीति की खातिर राजनीतिक सुविधा का अपवित्र गठबंधन बनाने के इच्छुक हैं।

कोहली ने कहा कि कहा जाता है कि मुख्तार अंसारी अजय राय के भाई की हत्या के आरोपी हैं और कांग्रेस उम्मीदवार का अब उनसे समर्थन लेना सुविधा की राजनीति में नई गिरावट का प्रतीक है। कोहली वाराणसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

मुख्तार के भाई और कौमी एकता दल प्रमुख अफजल अंसारी ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी मोदी को हराने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर राय का समर्थन करेगी। राय ने हाल में आरोप लगाया था कि उन्हें हराने के लिए भाजपा और अंसारी के बीच अनौपचारिक समझौता हो गया है। (भाषा)