• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 मई 2014 (15:13 IST)

अंतिम चरण में जोर-शोर से निकले मतदाता

अंतिम चरण में जोर-शोर से निकले मतदाता -
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को 3 राज्यों की 41 सीटों पर मतदान में लोगों ने काफी जोर-शोर के साथ हिस्सेदारी की और दोपहर तक तेजी से मतदान हुआ। इस चरण में सर्वाधिक हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पार्टी के चिह्न को प्रदर्शित किए जाने से विवाद खड़ा हो गया।

इस चरण में 9 करोड़ से अधिक मतदाता 606 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ़) से मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी स्थानों पर अभी तक मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा है। पश्चिम बंगाल में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच उत्तरी 24 परगना जिले में हुए संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए हैं।

उत्तरप्रदेश में पहले कुछ घंटों में 18 सीटों पर करीब 24 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश में मोदी, यादव और केजरीवाल समेत आज 328 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय द्वारा अपने कुर्ते पर अपना चुनाव चिह्न लगाए जाने के चलते विवाद पैदा हो गया।

भाजपा और 'आप' ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और निर्वाचन आयोग ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने या राय के खिलाफ अपनी पार्टी का चिह्न प्रदर्शित करने को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने एक मतदान केंद्र पर मीडिया से बातचीत भी की जिसे ‘प्रचार’ के बराबर माना जा रहा है, जो मतदान के दिन प्रतिबंधित है। (भाषा)