जब करें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
क्रेडिट कार्ड और ट्रांजेक्शन
जब कभी भी आप कार्ड के माध्यम से खरीदारी या पेट्रोल भराएं तो कार्ड को अपनी आंखों के सामने ही स्वाइप कराएं। यह देखें स्वाइप मशीन (ईडीसी) के साथ कोई अन्य मशीन अटैच तो नहीं है। हर ट्रांजेक्शन की डिटेल मोबाइल पर एसएमएस के जरिए लेने की सुविधा एक्टिवेट करें। जैसे ही आपको क्रेडिट कार्ड वाली डाक मिले उसकी जांच कर लें।-
यदि आपको प्रमुख कार्ड के साथ कोई सपोर्ट कार्ड मिला है तो बैंक में फोन करें। -
कार्ड मिलते ही उसके पिछले हिस्से में हस्ताक्षर करें। इससे शॅपिंग में हस्ताक्षर मिला सकते हैं।-
यदि आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाए, तो पुलिस के साथ बैंक को सूचना देकर कार्ड ब्लाक करें।
-
ऑनलाइन भुगतान में वेब ब्राउजर में ताले व एचटीटीपीएस लिखा चिन्ह देखें।- 3
डी सिक्योर (वीबीवी) /मास्टर कार्ड सिक्योर कोड (एमसीएससी) की सुविधा लें।-
कभी भी फिशिंग ई-मेल का उत्तर न दें जिसमें दावा हो कि बैंक द्वारा भेजी है। -
यूजर कभी भी साइबर कैफे में ऑनलाइन भुगतान नहीं करें। -
अधिकतर बैंक मोबाइल फोन या ई-मेल आईडी पर अलर्ट भी भेजते हैं।-
आप हमेशा अपने पास अपने बैंक के कस्टमर केयर का नंबर रखें।