शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सोनिया गांधी हार से निराश

विधानसभा चुनाव 2013
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने चार राज्यों में चुनाव परिणाम के बाद कहा कि हमने काफी मेहनत की, लेकिन फिर हम चुनाव हार गए।

उन्होंने कहा कि परिणामों से हमें काफी निराशा हुई है, लेकिन जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। श्रीमती गांधी ने यह भी स्वीकार किया कि चुनावों में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि अब हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।

श्रीमती गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़े जाते हैं। इनका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर नहीं होगा। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने कहा कि हम उचित समय पर इसकी घोषणा करेंगे।