• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 नवंबर 2013 (15:55 IST)

नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

विधानसभा चुनाव 2013
FILE
नई दिल्ली। सोनिया गांधी को बीमार बताए जाने सहित नरेन्द्र मोदी की कई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को फिर चुनाव आयोग में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ की चुनावी सभाओं में मोदी की इन टिप्पणियों के बारे में शिकायत करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल और उसके नेता लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए भाजपा की मान्यता वापस ले ली जाए। उसने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है।

कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक केसी बंसल ने कहा कि मोदी ने जान-बूझकर और सोच-समझकर कई अवसरों पर सोनिया गांधी और उनके बेटे तथा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध अपमानजनक और अशिष्ट टिप्पणियां की हैं।

इस शिकायत में कांग्रेस ने मोदी की इस टिप्पणी को खासतौर पर उद्धृत किया कि मैं शहज़ादे से पूछना चाहता हूं कि यह धन क्या आपके मामा के यहां से आया है और यह भी कि अगर आप में हिम्मत है, मैडम आप बीमार हैं, अपने बेटे को काम दे दो। (भाषा)