• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 नवंबर 2013 (14:51 IST)

'लव कमांडो' भी चुनाव में सक्रिय

''लव कमांडो'' भी चुनाव में सक्रिय -
FILE
नई दिल्ली। क्या दिल्ली समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल प्रेम विवाह व ऑनर किलिंग के मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करेंगे? क्या ये दल प्रेमी-प्रेमियों की हिफाजत करेंगे?

समाज में सच्चे प्रेम की रक्षा के लिए कार्यरत संगठन 'लव कमांडो' ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों से यह सवाल पूछा है और मतदाताओं से अपील की है कि वह उन्हीं दलों को वोट डाले जो समाज में 'प्रेम विवाह' का समर्थन करते हो और ऑनर किलिंग का विरोध करते हो।

'लव कमांडो' ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम के मतदाताओं से कहा है कि वे अपने इलाके में खड़े सभी उम्मीदवारों से पूछे कि प्रेम विवाह और ऑनर किलिंग के मुद्दे पर वे अपनी राय स्पष्ट करें।

संगठन के अध्यक्ष संजय सचदेव ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब मंत्री व राजनीतिक दलों से यह सवाल पूछा गया तो सबने चुप्पी साध ली।

बयान में कहा है कि सभी दल अपने चुनावी घोषणापत्र में यह स्पष्ट करें कि उनकी इन ज्वलंत समस्याओं पर क्या राय है? क्या वे जाति-पात और खाप पंचायतों का विरोध कर शादी करने वाले युवा-युवतियो की हिफाजत करेंगे? सचदेव का कहना है कि ऐसी शादियां करने वाले युवकों को धमकियां दी जाती हैं।

बयान में कहा गया है कि अगर राजनीतिक दल अपनी राय इन मुद्दों पर नहीं देते तो मतदान में 'नोटा' का बटन दबाया जाए यानी किसी को भी वोट नहीं दिया जाए। (वार्ता)