• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. chaitra navratri kalash sthapna muhhurat

चैत्र नवरात्र घटस्थापना और दीप प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त यहां मिलेगा

चैत्र नवरात्र घटस्थापना और दीप प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त यहां मिलेगा - chaitra navratri kalash sthapna muhhurat
अप्रैल माह की 6 तारीख से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्र के ये 9 दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन 9 दिनों में अपने घरों में घटस्थापन कर अखंड ज्योति की स्थापना कर 9 दिनों का उपवास रखते हैं।
 
आइए जानते हैं कि नवरात्र में घटस्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त कब है?
 
प्रात:- शुभ 7.30 से 9.00 तक।
अपरान्ह- लाभ व अमृत 1.30 से सायंकाल 6.00 बजे तक।
सायं- 6.00 से 7.30 बजे तक शुभ।
 
अखंड ज्योति
 
जो श्रद्धालुगण अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं, वे बाती के रूप कलावा (मौली) का प्रयोग करें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं साधक पर सदैव लक्ष्मी की अनुकंपा बनी रहती है।
 
-ज्योतिर्विद पं. हेमन्त रिछारिया (प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र)
सम्पर्क. [email protected]
ये भी पढ़ें
चैत्र नवरात्र के लग्नानुसार शुभ मुहूर्त यहां जानिए