Last Modified: देहरादून ,
बुधवार, 16 जुलाई 2014 (19:11 IST)
योगगुरु रामदेव सुरक्षित : अधिकारी
FILE
देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव के अनुयायियों सहित गंगा नदी के उद्गम स्थल गोमुख में फंसने की खबरों का खंडन करते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने साफ किया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और शाम तक उनके गंगोत्री लौट आने की उम्मीद है।
जिलाधिकारी आर रविशंकर ने बताया, बाबा रामदेव गोमुख में फंसे हुए नहीं हैं जैसा कि कुछ टीवी चैनलों में आ रही खबरों में कहा जा रहा है। वे आज सुबह अपनी इच्छा से अपने करीब 150 अनुयायियों के साथ गोमुख गए थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि योगगुरु सुरक्षित हैं और अपने लोगों के साथ उनके आज शाम तक गंगोत्री लौट आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि हर दिन गोमुख जाने वाले लोगों की संख्या सीमित रखी जाती है। बाबा रामदेव और 150 अन्य लोगों की यह संख्या सीमा के अंदर है। रामदेव इन दिनों गंगोत्री के निजी और आध्यात्मिक दौरे पर हैं। (भाषा)