नरेन्द्र मोदी से नाराज हैं कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि वह डब्ल्यूटीओ मुद्दे को सोमवार को संसद में उठाएगी। पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान से नाराज है जिसमें कहा गया है कि संप्रग सरकार ने डब्ल्यूटीओ में खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर समझौता किया। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह बयान गलत है।पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी का बयान गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने खाद्य सुरक्षा मामले में संप्रग सरकार के उलट किसानों के हित में कदम उठाया है। यह लोगों को भ्रमित करने के इरादे से बयान दिया गया है।कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान कि बाली में डब्ल्यूटीओ बैठक के दौरान भारत ने किसानों के हितों की अनदेखी की, चौंकाने वाला है और तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि यह 5 और 6 अगस्त को संसद में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान के उलट है।राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता ने कहा कि जब संसद चल रही है तो यह जानना सदस्यों का विशेषाधिकार हो जाता है कि आखिर सचाई क्या है। (भाषा)