• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 जुलाई 2014 (17:55 IST)

उत्पादन बढ़ने से बिजली की कमी घटी

बिजली उत्पादन
FILE
नई दिल्ली। बिजली उत्पादन में करीब 20,000 मेगावॉट की बढ़ोतरी से पिछले महीने देश में व्यस्त समय में बिजली की कमी घटकर 3.7 प्रतिशत पर आ गई। जून 2013 में बिजली की कमी 6.3 प्रतिशत थी।

केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़ों के अनुसार जून में व्यस्त समय में बिजली की कमी घटकर 3.7 प्रतिशत यानी 5,295 मेगावॉट रही। माह के दौरान कुल 1,42,647 मेगावॉट की मांग के बीच आपूर्ति 1,37,352 मेगावॉट रही।

पिछले साल जून में बिजली की मांग 1,35,561 मेगावॉट व आपूर्ति 1,26,561 मेगावॉट थी। इस तरह उस समय बिजली की कमी 8,597 मेगावॉट रही थी। इस साल मई में व्यस्त समय में बिजली की कमी 5 प्रतिशत या 7,061 मेगावॉट रही थी। मई में बिजली की मांग 1,41,855 मेगावॉट व आपूर्ति 1,34,794 मेगावॉट रही।

डेलायट के वरिष्ठ निदेशक (परामर्श) देवाशीष मिश्रा ने कहा कि 2013-14 में बिजली उत्पादन में 19,700 मेगावॉट की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। इससे जून में व्यस्त समय में बिजली की कमी घटकर 3.7 प्रतिशत पर आ गई। बिजली की मांग में कमी की एक और वजह औद्योगिक उत्पादन कम रहना है। (भाषा)