1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010 (09:41 IST)

आडवाणी के साथ चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश

सीटों का बँटवारा मुकम्मल

नीतीश आडवाणी बिहार चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार और सीटों के बँटवारे के संबंध में भाजपा के साथ सभी पुरानी व्यवस्थाओं को यथावत करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान वह पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ रहेंगे।

कुमार ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, ‘हम पुराने सहयोगी हैं। चुनाव प्रचार, सीटों के बँटवारे या किसी अन्य ममले में पुरानी व्यवस्थाएँ जारी रहेंगी।’ मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आने और मतदाताओं से संपर्क करने के लिए जनादेश यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आडवाणी के साथ मिलकर चुनावी सभाएँ करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘चुनावों के दौरान जितना संभव हो, मेरा प्रयास सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने का रहेगा। हालाँकि चरणवार चुनाव प्रचार के लिए अवधि कम है। (भाषा)