सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adiynath play major role in BJP karnataka victory
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मई 2018 (15:12 IST)

कर्नाटक में दिखा उप्र के योगी आदित्यनाथ का जलवा, मोदी के बाद सबसे प्रभावी भाजपा प्रचारक

कर्नाटक में दिखा उप्र के योगी आदित्यनाथ का जलवा, मोदी के बाद सबसे प्रभावी भाजपा प्रचारक - Yogi Adiynath play major role in BJP karnataka victory
नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा को एक और ऐसा नेता मिल गया है जिसका जलवा सिर्फ एक ही प्रदेश में नहीं बल्कि भारत के कई प्रदेशों में भी देखने को मिल रहा है। ये नाम है उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। 
भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में एक बार फिर योगी ने कर्नाटक में बीजेपी के लिए कई रैलियां और रोड शो किए थे। सीएम योगी ने जिन 33 विधानसभा सीटों में प्रचार किया था, उन सभी सीटों पर बीजेपी शुरूआती रुझान में आगे चल रही है।

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में भी योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिला था कि वहां भी जिस भी विधानसभा में योगी ने प्रचार किया था वहां भाजपा उम्मीदवार जीते थे।
 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मई से 10 मई के बीच करीब 33 जनसभाओं को संबोधित किया था। योगी ने अपने मजबूत धार्मिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ही कर्नाटक के मठों का भी दौरा किया था। 
 
ये वहीं इलाके थे जहां नाथ संप्रदाय के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है। जबकि योगी खुद गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं।

योगी ने हिंदु कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कर्नाटक के प्रसिद्द मंजुनाथ पीठ का भी दौरा किया था जो नाथ संप्रदाय से ही जुड़ा है। यहां योगी की अपील का एकदम से प्रभाव देखने को मिला और नाथ सम्प्रदाय और मठों के समर्थकों ने सीधे तौर पर भाजपा का साथ दिया। 
 
दोनों ही चुनावों से अब यह बात भी सामने आ रही है कि योगी को हिंदु संत,सन्यासियों और उनसे जुड़े लोगों का प्रबल समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी योगी को स्टार प्रचारक के तौर पर बुलाया जाएगा और यदि उनका जलवा बरकरार रहा तो आने वाले समय में वे मोदी के विकल्प के तौर पर भी उभर सकते हैं।