• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Aditynath and siddaramaiah fights of twitter
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (07:45 IST)

सिद्धारमैया के इस ट्वीट का योगी ने दिया करारा जवाब...

सिद्धारमैया के इस ट्वीट का योगी ने दिया करारा जवाब... - Yogi Aditynath and siddaramaiah fights of twitter
बेंगलुरु। उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को उन्हें ‘जंगल राज’ मुख्यमंत्री करार दिया। दोनों ने ट्विटर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा और दोनों की यह जंग इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
 
अपनी हिंदू पहचान पर बल दिए जाने को लेकर योगी के निशाने पर आने के एक दिन बाद सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कहा, 'हमारा जो हिंदुत्व है वह स्वामी विवेकानंद की विरासत है न कि नाथूराम गोडसे की। गौहत्या पर पाबंदी के संबंध में हमें उपदेश देने से पहले मुख्यमंत्री योगी पढ़ें कि विवेकानंद ने क्या कहा है।'
 
योगी ने रविवार को भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा आयोजित ‘नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा’ में सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अब हिंदू जड़ों को याद कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिर मंदिर गए उसी तरह सिद्धारमैया खुद को हिंदू कहते हैं, लेकिन ‘अपने आप को हिंदू कहना भर काफी नहीं होगा जब तक वह गोमांस भक्षण को सही ठहराते हैं।’
 
योगी का स्वागत करते हुए सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि योगी उत्तर प्रदेश में भुखमरी से होने वाली मौतों से निपटने के लिए कर्नाटक से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
 
योगी ने इस पर फौरन प्रतिक्रिया दी और अपने ट्वीट में किसान आत्महत्या के मामलों के बढ़ने और कांग्रेस के शासन के तहत ईमानदार सरकारी अधिकारियों के साथ कथित गलत व्यवहार का हवाला दिया। साथ ही उन्होंने इशारा किया कि वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सहयोगियों द्वारा फैलाई गई गरीबी को खत्म करने आए हैं।
 
दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच स्वागत को लेकर चला यह व्यंग्य वायरल हो गया। दोनों पार्टियों के समर्थक पक्ष लेते हुए एक दूसरे को हैशटैग के जरिए ट्रोल कर रहे थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब मात्र 1,099 रुपए में हवाई सफर