सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vistara launches 3rd anniversary sale beginning at Rs 1099
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (07:57 IST)

खुशखबर, अब मात्र 1,099 रुपए में हवाई सफर

खुशखबर, अब मात्र 1,099 रुपए में हवाई सफर - Vistara launches 3rd anniversary sale beginning at Rs 1099
मुंबई। विमानन कंपनी विस्तारा ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 1,099 रुपए में हवाई सफर (सभी कर सहित) की पेशकश करने का एलान किया। इस पेशकश का लाभ सीमित समय के लिए है।
 
नौ जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही विस्तारा ने कहा कि 24 घंटे की इस बिक्री में सभी वर्गों के लिए कम किराए की पेशकश की गई है। इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1,099 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रुपए और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रुपए है।
 
पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग सोमवार रात 12 बजकर एक मिनट से 9 जनवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकेगी। इस स्कीम के तहत 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के मध्य तक की अवधि की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। हालांकि इस लाभ उठाने के लिए कम से कम आठ दिन अग्रिम खरीद की आवश्यकता है।
 
कंपनी के मुख्य मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, 'हमे परिचालन को तीन साल हो गए और यह सेलिब्रेशन बिक्री ग्राहकों को हमारे धन्यवाद करने और ज्यादा यात्रियों को आकर्षक किराए के लिए आमंत्रित करने का तरीक है।'

यह बिक्री गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 स्थलों के लिए है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली में रैली की इजाजत नहीं