जब ढांचा गिराने से नहीं रोक सके, तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बस्ती में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका, तो भला मंदिर बनाने से कौन रोकेगा। योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को धमकी भरे अंदाज में कहा, 'भगवान राम के मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
रविवार को रामकथा के अयोजन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भगवान राम के मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक सकता है। जब ढांचा ढहाने से कोई नहीं रोक पाया तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा। छह दिसंबर को कार सेवकों ने ढांचा ढहाने के बाद ईट का एक-एक टुकड़ा अपने साथ लेकर चले गए और अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल किया।'
भाजपा सांसद ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भारत रत्न मदर टेरेसा को लेकर भी टिप्पणी की। आदित्यनाथ ने कहा, 'मदर टेरेसा धर्मांतरण करवाती थी। आज भी सेवा के नाम पर धर्मांतरण जारी है। टेरेसा के लोग भारत का इसाईकरण करने का काम करते हैं। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इन इसाईयों ने किस तरह से खतरनाक स्थिति पैदा कर रखी है, इसे देखना है तो झारखंड, अरुणाचल, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय जाइए।'
आदित्यनाथ ने कैराना के मामले पर दुख प्रकट करते हुए कहा, 'हिंदू कब तक पलायन करेगा और वह जाएगा कहां? पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदुओं को भगाया गया। तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की। तब किसी ने कोई पुरस्कार वापस नहीं किया।'