रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. With Russia's help, India to increase train speed to 200
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 जनवरी 2017 (14:21 IST)

गतिमान एक्सप्रेस से भी तेज चलेगी पैसेंजर ट्रेन, रफ्तार होगी 200 किमी प्रति घंटा...

गतिमान एक्सप्रेस से भी तेज चलेगी पैसेंजर ट्रेन, रफ्तार होगी 200 किमी प्रति घंटा... - With Russia's help, India to increase train speed to 200
नई दिल्ली। रूसी रेलवे भारत की पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने के लिए भारतीय रेलवे की मदद कर रहा है। रूसी रेलवे इस समय नागपुर और सिकंदराबाद के बीच 575 किमी में भारतीय रेलवे की मदद कर रहा है। वह पिछले सप्ताह एक प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करा चुका है।
 
इस रफ्तार तक पहुंचने के लिए रूसी रेलवे ने कई तकनीकी और प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों का प्रस्ताव दिया है। इनमें रेलवे की पटरियों की मरम्मत के साथ-साथ उस जमीन को दुरुस्त करना भी शामिल है, जहां रफ्तार संबंधी सीमाएं हैं। चूंकि भारतीय रेलवे के पास ऐसे डिब्बे नहीं हैं, जो 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकें इसलिए नए किस्म के यात्री डिब्बों को भी मंजूरी देने की जरूरत होगी।
 
हालांकि रूसी रेलवे ने इस क्षेत्र में सीमित रफ्तार वाले कई बड़े पुलों पर चिंता जाहिर की है और इन सभी संरचनाओं के विस्तृत सर्वेक्षण की सिफारिश की है। इस सर्वेक्षण के आधार पर मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। 
 
यह भी पाया गया है कि ट्रेन को एक पटरी से दूसरी पर ले जाने के लिए रेल रोड स्विच इस्तेमाल किए जाते हैं। इस क्षेत्र के स्टेशनों पर यह ये स्विच 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के लिए उपयुक्त नहीं हैं इसलिए अलग किस्म के स्विच की भी सिफारिश की गई है। पूरे खंड के लिए रेडियो संवाद के बजाय डिजिटल प्रौद्योगिकी संवाद तंत्र का भी प्रस्ताव दिया गया। इसके अलावा तीव्र गति के रेल तंत्र के लिए उचित सुरक्षा इंतजामों के भी सुझाव दिए गए। 
 
इस समय भारत में सबसे तेज ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' है जिसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अखिलेश ने पेश किया चुनावी घोषणा-पत्र, जानिए क्या है इसमें खास...