मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. wing-commander Abhinandan Varthaman MIG 21
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2019 (08:00 IST)

विंग कमांडर अभिनंदन फिर उड़ाएंगे मिग 21, 2 हफ्ते में भर सकते हैं उड़ान

विंग कमांडर अभिनंदन फिर उड़ाएंगे मिग 21, 2 हफ्ते में भर सकते हैं उड़ान - wing-commander Abhinandan Varthaman MIG 21
नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अगले दो हफ्ते में मिग 21 उड़ाने के लिए तैयार हैं। एक मेडिकल बोर्ड ने फाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ कर दिया है। विंग कमांडर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक बड़ा चेहरा बने थे।
 
भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच हवाई संघर्ष के दौरान 27 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 से बाहर निकलने में वर्धमान घायल हो गए थे।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने वर्धमान को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। इस मंजूरी से पहले उनकी चिकित्सीय जांच हुई और वह उसे पास कर गए। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर अगले दो सप्ताह में उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं।
 
वर्धमान का मिग-21 बाइसन 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वर्धमान को जब पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया, जिसकी तारीफ की जाती है। पायलट को एक मार्च को पाकिस्तान ने छोड़ा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को चीन की नसीहत, शिमला समझौते से सुलझे कश्मीर मुद्दा