सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. wifi booths on 500 railway stations
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 26 मार्च 2017 (12:55 IST)

अब दूरदराज के 500 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाईफाई

अब दूरदराज के 500 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाईफाई - wifi booths on 500 railway stations
नई दिल्ली। दूरदराज के इलाकों में संपर्क मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ रेलवे करीब 500 स्टेशनों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ स्थापित करेगी ताकि लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं समेत ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिल सके।
 
इन वाईफाई बूथों को 'रेलवायर साथी' का नाम दिया गया है और ये डिजिटल इंडिया के लिए पीसीओ की तरह काम करेंगे और लोगों को ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बैंकिंग, ट्रेन के लिए ई-टिकटिंग तथा बस सेवाओं जैसी अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'रेलवायर साथी' का लक्ष्य दूरदराज के इलाकों में संपर्क सुविधा और साथ ही ग्रामीण इलाकों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराना है। गूगल के साथ मिलकर रेलवे करीब 400 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध करा रहा है। इस योजना से संपर्क के साथ-साथ नौकरियां भी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना के मई से चालू होने की संभावना है।
 
'रेलवायर साथी' एक वाईफाई उद्यमिता मॉडल है, जहां बेरोजगार युवकों, खासतौर पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है। यह वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में मदद कर सकता है तथा ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराएगा जिससे व्यापार करना आसान होगा। रेलवे की दूरसंचार शाखा रेलटेल इस योजना को देशभर में लागू करेगी।
 
'रेलवायर साथी' से प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में सूचना प्रसारित करने में मदद मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फोर्ड इंडिया की कारें अप्रैल से 2 प्रतिशत तक महंगी होंगी