गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Widows Ministry of Defense
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (21:45 IST)

शहीद की विधवाओं को अब दूसरी शादी करने पर भी मिलेगा भत्ता

शहीद की विधवाओं को अब दूसरी शादी करने पर भी मिलेगा भत्ता - Widows   Ministry of Defense
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार प्राप्त रक्षाकर्मी की विधवा द्वारा अपने दिवंगत पति के भाई के अलावा किसी अन्य से शादी करने पर उसे आर्थिक भत्ते का भुगतान रोकने वाले मौजूदा नियम को हटा दिया है।
इस नियम के हटने के बाद वह अपने दिवंगत पति के भाई के अलावा भी किसी और से शादी करती है तो उस सूरत में भी वह भत्ते की हकदार होगी।
 
मौजूदा नियम के मुताबिक दिवंगत की विधवा को मृत्युपर्यंत भत्ते का भुगतान किया जाता है या अगर वे अपने दिवंगत पति के भाई से शादी करती है तो भी भत्ते का भुगतान किया जाता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस पर अभिवेदन प्राप्त करने के बाद ‘दिवंगत पति के भाई से शादी करने की शर्त’को हटा दिया गया है।
 
मंत्रालय ने इस शर्त को हटाने का फैसला किया। मंत्रालय के बयान के अनुसार, भत्ता पुरस्कार प्राप्तकर्ता के लिए है और उनकी मृत्यु होने पर उनकी कानूनन पत्नी को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि विधवा अपनी मृत्यु तक भत्ता प्राप्त कर सकेंगी। वीरता पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं को 1972 के मंत्रालय के नोट के मुताबिक आर्थिक भत्ता दिया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि 1972 के नोट को 1995 के रक्षा मंत्रालय के एक पत्र के जरिए बदला गया और वक्त-वक्त पर इसमें संशोधन किया जाता है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार को सुझाइए विधवा आश्रम का नाम, पाइए 25 हजार रुपए का इनाम