शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vishwesha teertha swami of pejavara mutt udupi passed away
Written By
Last Updated : रविवार, 29 दिसंबर 2019 (13:32 IST)

PM मोदी के गुरु विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को स्वामी विश्वेश तीर्थ (vishwesha teertha swami) के निधन पर संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामाजी लाखों लोगों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे।
 
बीमार चल रहे 88 वर्षीय स्वामी विश्वेश तीर्थ का रविवार को निधन हो गया। राजकीय सम्मान के साथ स्वामी विश्वेश तीर्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। नरेंद्र मोदी 2014 में चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद स्वामीजी से मिलने उडुपी गए थे।
 
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि उडुपी के श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी उन लाखों लोगों के दिलो-दिमाग में बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अध्यात्म और सेवा के शक्तिपुंज थे और उन्होंने अधिक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के लिए लगातार काम किया। विश्वेश स्वामी जी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती के गुरू रहे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से कई बार सीखने का मौका मिला। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमारी हाल की मुलाकात भी यादगार है। उनका असाधारण ज्ञान हमेशा ही ध्यान आकर्षित करने वाला रहा। उनके अनगिनत अनुयायियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
ये भी पढ़ें
2020 में मोदी सरकार आर्थिक क्षेत्र में उठाएगी 2 बड़े कदम