• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Rupani, Gujarat Government
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (19:03 IST)

विजय रूपाणी फिर बनेंगे गुजरात के मुख्‍यमंत्री

विजय रूपाणी फिर बनेंगे गुजरात के मुख्‍यमंत्री - Vijay Rupani, Gujarat Government
अहमदाबाद। गुजरात में विजय रूपाणी ही होंगे अगले मुख्‍यमंत्री, जबकि पाटीदार समुदाय से आने वाले नितिन पटेल को उपमुख्‍यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी। इससे पहले भी दोनों नेता इन्हीं पदों पर थे। रूपाणी 25 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 
 
यह फैसला शुक्रवार को हुई विधायक दल की बैठक में किया गया। हालांकि केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हुए, लेकिन अंतिम समय में रूपाणी ने बाजी मार ली। 
 
ALSO READ: कौन हैं विजय रूपाणी

रूपाणी को अमित शाह का करीबी माना जाता है। इससे यह लगता है कि मुख्‍यमंत्री पद के शाह की ही ज्यादा चली। गौरतलब है कि इस बार भाजपा विधानसभा चुनाव में 99 सीटें ही जीत पाई, जो कि पिछली बार की तुलना में 17 कम हैं।
 
हालांकि निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद सदन में संख्या 100 के आंकड़े पर पहुंच गई है। विधायक दल की बैठक रूपाणी और पटेल के साथ ही केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और भाजपा नेता धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
विजय रूपाणी : प्रोफाइल