मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. very heavy rain in Mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जुलाई 2020 (11:45 IST)

कोरोनाकाल में मुंबई पानी-पानी, भारी बारिश से लोग परेशान

Mumbai
मुंबई। एक तरफ जहां कोरोनावायरस से मुंबईवासी जंग लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है।
 
बारिश का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।
बारिश के बीएमसी के दावों की पोल खोल दी है। मुंबई में सरकारें बदलती हैं, लेकिन बारिश होने के बाद के हालात नहीं बदलते हैं।
 
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की है और कहा है कि अलग-अलग इलाकों में भारी बरसात का अंदेशा है। खबरों के अनुसार वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बारिश के कारण लंबा जाम लग गया है।