• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vacuum machine, Delhi government
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (23:01 IST)

दिल्ली सरकार खरीदेगी वैक्यूम मशीनें

दिल्ली सरकार खरीदेगी वैक्यूम मशीनें - Vacuum machine, Delhi government
नई दिल्ली। नगर में प्रदूषण की स्थिति के अत्यधिक गंभीर होने के बीच दिल्ली सरकार ने सड़क साफ करने वाली 15 से 20 वैक्यूम मशीनें तत्काल आधार पर खरीदने का फैसला किया है ताकि हवा में धूलकण की मात्रा में कमी लाई जा सके।
 
राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या के तत्काल हल के लिए सरकार ने ऐसी मशीनें खरीदने की खातिर अल्पकालिक निविदाएं जारी की हैं।
 
आईआईटी कानपुर के एक अध्ययन की रिपोर्ट में दिल्ली के वायु प्रदूषण के लिए धूलकण और ट्रकों को सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया गया है।
 
सूत्रों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अल्पकालिक निविदा प्रक्रिया के जरिए 15 से 20 मशीनीकृत रोड स्वीपर हासिल करने की संभावना है।
 
इसके अलावा सरकार की योजना वैक्यूम क्लीनिंग मशीन हासिल करने के लिए दीर्घकालिक निविदाएं जारी करने की हैं ताकि धूलकण प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान निकल सके।
 
पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोक निर्माण विभाग को एजेंसी के तहत आने वाली 1,250 किलोमीटर सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग फिर से शुरू करने को कहा था। मानसून के बाद सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग बंद कर दी गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कबीर बेदी ने किया हिलेरी क्लिंटन का समर्थन