गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand state will get new chief minister
Last Modified: बुधवार, 16 मार्च 2022 (23:20 IST)

उत्तराखंड में धामी की रौनक हुई फीकी, राज्य को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में धामी की रौनक हुई फीकी, राज्य को मिलेगा नया मुख्यमंत्री - Uttarakhand state will get new chief minister
देहरादून। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर चली तमाम बैठकों में प्रतिभाग करने के बाद उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने क्षेत्र खटीमा लौट आए। धामी को खटीमा में देख उनके क्षेत्र के लोग उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इस दौरान जो बात देखने लायक थी, वह ये कि पुष्कर सिंह धामी के चेहरे की रौनक फीकी दिख रही थी। जिससे इस बात का पता लग रहा था कि शायद भाजपा हाईकमान नए मुख्यमंत्री के रूप में उनको रिपीट करने का जोखिम नहीं लेना चाह रहा।

खटीमा पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी बोले, देवतुल्य जनता को धन्यवाद प्रकट करने आया हूं। खटीमा की पुण्य भूमि और यहां के लोगों से प्रेम किसी भी चुनाव में जीत या हार से परे है, ये रिश्ता अटूट है और हमेशा बना रहेगा।

दूसरी तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पार्टी में चल रहे मंथन के बीच बुधवार को उत्तराखंड के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी हालांकि इस मुलाकात के बाद भी जारी रही।

अमित शाह से मिलने वाले सांसद अजय भट्ट अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजट टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल हैं।उत्तराखंड के जो विधायक इस दरमियान दिल्ली मौजूद थे उनका अब होली के त्यौहार पर लौटना शुरू हो गया है। लगभग बीस से अधिक विधायक दिल्ली गए थे।

कहा ये जा रहा है कि होली के बाद पार्टी के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगी जो राज्य विधानमंडल दल की बैठक में नए मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। इसके बाद ही नए सीएम के नाम का पता लग पाएगा।
ये भी पढ़ें
भारतीयों में अपने ढंग से खुशी के रंग मनाने के लिए जोश भरता है Koo App का होली गान