• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. US commander says, china is disruptive force in indo pacific
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (07:32 IST)

चीन विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत : अमेरिकी कमांडर

चीन विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत : अमेरिकी कमांडर - US commander says, china is disruptive force in indo pacific
नई दिल्ली। अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने दक्षिण चीन सागर में समुद्र संबंधी विवादों का जिक्र करते हुए हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन को विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत बताया।
 
उन्होंने कहा कि जब चीन उस जल क्षेत्र पर दावा ठोकता है जिस पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के राष्ट्र भी दावा जताते हैं तो फिर इस संगठन के सदस्य वियतनाम, मलेशिया और फिलीपीन कितने रक्षात्मक हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंद प्रशांत में चीन एक विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत है। 
 
हैरिस ने नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, जापान के एडमिरल कत्सुतोशी कवानो और ऑस्ट्रेलिया के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल टिम बारेट के साथ रायसीना वार्ता में एक पैनल चर्चा के दौरान यह कहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमिताभ ने ली सेल्फी, नेतन्याहू ने कही यह बड़ी बात...