Last Modified:
सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (14:16 IST)
कश्मीर तो होगा, पर पाकिस्तान नहीं होगा...(वीडियो)
उड़ी में सेना के कैंप पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद पूरे भारतवासियों का खून उबाल पर है। हर कोई पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कह रहा है।
सोशल मीडिया पर जहां पाकिस्तान विरोधी संदेशों की बाढ़ आई है वहीं कुछ सुरक्षाकर्मियों का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एक वाहन में सवार हैं, उन्हीं में से एक जवान पाकिस्तान को चुनौती देता हुआ पूरे जोश के साथ एक कविता बोल रहा है।
कविता के जो भाव हैं उसके मुताबिक- हम शेर हैं और किसी से डरते नहीं, बता तो जाकर पाकिस्तान से। हम पोतों से भी नहीं डरते, हम डरते हैं तो सिर्फ शिमला और ताशकंद जैसे समझौतों से। पाकिस्तान को याद दिलाते हुए यह जवान कहता है कि शायद हमारा पड़ोसी 65, 71 और 1999 की जंग को भूल गया है।
देखें वीडियो
पाकिस्तान को चुनौती भरे अंदाज में हमारा यह जांबाज सिपाही कहता है कि पाकिस्तान सुन ले, अब की बार यदि जंग हुई तो कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा। पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने की बात पर वाहन में सवार सभी सुरक्षाकर्मी पुरजोर तरीके से जवान के सुर में सुर मिलाते हैं।