• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Minister of State for Home appeared in court in theft case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (16:45 IST)

चोरी के मामले में अदालत में पेश हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री

चोरी के मामले में अदालत में पेश हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री - Union Minister of State for Home appeared in court in theft case
अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक 2009 के चोरी के एक मामले में मंगलवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश हुए।
 
प्रमाणिक इस मामले में आरोपी हैं और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए जो समयसीमा दी थी, उससे दो दिन पहले वह अदालत में उपस्थित हुए। अलीपुरद्वार अदालत की न्यायिक मजिस्ट्रेट मौमिता मलिक ने उन्हें भविष्य में इस मामले में अदालत की सुनवाई में निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी।
 
कूचबिहार से भाजपा के सांसद प्रमाणिक के खिलाफ 2009 में दो स्टोर में कथित चोरी के सिलसिले में अलीपुरद्वार की अदालत ने 16 नवंबर, 2022 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
 
हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 23 नवंबर को मंत्री के खिलाफ वारंट पर रोक लगा दी और उन्हें 7 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 के बीच अलीपुरद्वार अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
 
प्रमाणिक के वकीलों ने दावा किया कि अलीपुरद्वार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्हें पुलिस ने गलत तरह से फंसाया है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
बीएसई में बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 632 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 18,000 से नीचे