• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Unbridled Bihar, entire state in panic due to murder of 6 people in 24 hours
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (12:00 IST)

बेलगाम बिहार, 24 घंटे में 6 लोगों के मर्डर से दहशत में पूरा राज्य

Unbridled Bihar
बिहार एक बार फिर से अपराध के लिए जंगलराज के तौर पर सामने आ रहा है। न कानून है न व्यवस्था। हर क्षेत्र से हत्याओं की ख्बरें सामने आ रही हैं। पिछले चौबीस घंटे में बिहार में कम से कम 6 लोगों की हत्या कर दी गई। पटना में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो एक मैकेनिक पर भी फायरिंग की गई। वहीं सीतामढ़ी में चौबीस घंटे में हत्या की दूसरी वारदात हुई।

जहां चाकू मारकर एक किसान की हत्या कर दी गई। इसके अलावा सारण में एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं समस्तीपुर में एक नाबालिग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पूर्णिया में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। एक दिन पहले की बात करें तो चौबीस घंटे में चार हत्याएं हुईं थीं।

पटना में वकील की हत्या : पटना में पिछले चौबीस घंटे में गोली मारने की दो वारदात सामने आ चुकी हैं। पहली वारदात पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक मैकेनिक का काम करने वाले को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मैकेनिक के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं पटना में फायरिंग की दूसरी वारदात सुल्तान गंज थाना क्षेत्र में हुई। यहां रविवार को दिन दहाड़े एक वकील को गोली मार दी गई। गोली लगने से जितेंद्र कुमार नाम के वकील की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि जितेंद्र कुमार की हत्या सुल्तानगंज थाने से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर की गई और अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

सीतामढ़ी में 2 मर्डर : बिहार में हत्या का अगला मामला सीतामढ़ी से है। यहां 24 घंटे में हत्या की दो वारदातें हो चुकी हैं। पहला मामला डुमरा इलाके का है, जहां खेत में काम करने के दौरान राघव शाह नाम के किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का दावा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पुलिस हत्या के पीछे जमीन के विवाद को वजह बता रही है। इसके अलावा शनिवार की शाम को बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात मेहसौल मुख्य बाजार इलाके में हुई, जहां व्यस्त सड़क पर अपराधियों ने अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सारण में टीचर की हत्या : वहीं सारण के दरियापुर थाना इलाके में बदमाशों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार को अपनी कार से जा रहे संतोष राय और कांग्रेस राय को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में दोनों को पटना के पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान संतोष राय की मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस को चार खाली खोखा और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पत्नी ने की पति की हत्या : वहीं पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में तीन बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी। उसने अपने प्रेमी के लिए इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल, बालो दास मजदूरी करके वापस अपने घर आया और अपनी पत्नी ऊषा देवी से खाना मंगा, लेकिन पत्नि ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह जाकर सो गया। इसी बीच उसकी पत्नी दबिया लेकर आई और सीधे उसके गर्दन पर प्रहार करके गर्दन काट दिया। घटना के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई।

नाबालिग की गला रेतकर हत्या : इसके अलावा समस्तीपुर में एक नाबालिग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिण पंचायत के खुदेश्वर नामक स्थान पर पोखर के किनारे किशोर का शव मिला। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार के रूप में हुई। ग्रामीणों की मानें तो वह दोपहर में क्रिकेट खेलने के लिए गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। माना जा रहा है कि जमीन विवाद में लड़के की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

वहीं मुजफ्फरपुर में एक कारोबारी को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी। शनिवार रात को रौशन कुमार नाम के इस युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने फोन कर बुलाया और घर से करीब पांच मीटर दूर गोली मार दी। गोली कारोबारी के पेट में लगी। गंभीर हालत में रौशन को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घर वाले इससे इंकार रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Edited By: Navin Rangiyal