बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uma Bharti to subramanian Swamy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 जून 2016 (08:45 IST)

राम मंदिर को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की बातों पर भरोसा: उमा भारती

Ram Mandir
एक समय में राम मंदिर आंदोलन की सक्रिय सदस्य रहीं केंन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सुब्रमण्यम स्वामी को अपना नायक बताते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर उन्हें स्वामी की बात पर भरोसा है। हालांकि वे बातचीत के माध्यम से लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का समाधान चाहती हैं।
भाजपा सांसद उमा भारती ने कहा कि वह उनके (स्वामी के) वचन पर विश्वास करती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस वर्ष के आखिर तक शुरू हो जाएगा। भारती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को खारिज किया, लेकिन विश्वास जताया कि अमित शाह की अगुवाई में भाजपा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सक्षम होगी।
 
राम मंदिर निर्माण और इस वर्ष इसका कार्य शुरू होने को लेकर स्वामी के बयान पर साथ साक्षात्कार में भारती ने कहा कि मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूं। वह मेरे नायक हैं। मैं 15-16 वर्ष की थी जब आपात काल लागू किया गया था और डॉक्टर स्वामी एवं जार्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे। मेरे लिए उनका व्यक्तित्व नायक की तरह है। वह जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।
 
हिंदुत्व की पुरानी पैरोकार रहीं भाजपा नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी नेतृत्व राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों से बच रही है और लगातार इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें
मोदी को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान