शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (19:12 IST)

पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री

Uddhav Thackeray | पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री
मुंबई। एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि सीएम उद्धव होंगे या फिर वे किसी और नाम पर मोहर लगाते हैं। 

सरकार गठन को लेकर ‍शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की नेहरू सेंटर में आयोजित बैठक में इस संबंध में सहमति बनी है। हालांकि शरद पवार बैठक पूरी होने से पहले ही बाहर आ गए। इससे पहले कहा था कि स्पीकर पद को लेकर सहमति नहीं बनी है। एनसीपी और कांग्रेस दोनों ही इस पद पर अपना दावा ठोंक रही हैं।

दूसरी ओर शिवसेना में भी मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है। शरद पवार चहते हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्‍यमंत्री बनें, दूसरे नंबर पर उनकी पसंद संजय राउत हैं। राउत का नाम शिवसेना को पसंद नहीं है।

शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और अरविन्द सावंत का नाम भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है। हालांकि तीनों दलों के बीच मंत्रियों की संख्या को लेकर सहमति बन चुकी है। शिवसेना कोटे से मुख्यमंत्री समेत 16 मंत्री होंगे, इनमें 11 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री होंगे।

इसी तरह एनसीपी के खाते में 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री होंगे। कांग्रेस कोटे से 9 विधायक कैबिनेट मंत्री बनेंगे, जबकि 3 राज्यमंत्री होंगे। बैठक में उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल मौजूद हैं।