लोकसभा में पहुंचे त्रिशूलधारी भगवान शिव...
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को उस समय नेतागण चौंक गए जब उन्होंने सदन में त्रिशूलधारी भगवान शिव को देखा।
दरअसल, तेलुगू देशम पार्टी के सांसद नरामल्ली शिवप्रसाद भगवान शिव की वेशभूषा में संसद परिसर में नजर आए। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है जब शिवप्रसाद अलग अंदाज में नजर आए हैं। गुरुवार को भी शिव मोदी 10 सिर लगाकर आ गए थे। इससे पहले भी वे अलग अलग वेशभूषाओं में नजर आ चुके हैं। इससे पहले वे कृष्ण, शिखंडी, स्कूली छात्र, नारद मुनि आदि की वेशभूषा में संसद पहुंच चुके हैं।
अभिनेता से नेता बने शिव के अलग-अलग अंदाज उनके विरोध प्रदर्शन का हिस्सा हैं। इसके पीछे उनकी मांग है कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा राज्य के लिए अन्य मांगों को लेकर तेदेपा सांसद कई दिनों से संसद में प्रदर्शन कर रहे हैं।